Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कल्कि 2898 एडी देखकर आहत हुए मुकेश खन्ना, मेकर्स से बोले- क्या आप व्यास मुनि से ज्यादा ज्ञानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कल्कि 2898 एडी देखकर आहत हुए मुकेश खन्ना, मेकर्स से बोले- क्या आप व्यास मुनि से ज्यादा ज्ञानी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (12:01 IST)
Film Kalki 2898 AD: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड भी बना रही है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार अहम किरदार हैं। 
 
जहां कई सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं वहीं टीवी सीरियल 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना 'कल्कि 2898 एडी' देखकर आहत हो गए हैं। मुकेश खन्ना ने इस फिल्म का रिव्यू किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर अभी निराशा व्यक्त की है। 
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'कल्कि 2898 एडी' के बारे में बात करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में महाभारत के तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का तरीका उन्हें आक्रामक लगा। मुकेश खन्ना ने कहा, शुरुआत में आपने देखा होगा कि कृष्ण आते हैं और अश्वत्थामा की मणि निकाल देते हैं और श्राप देते हैं तुझे अब जाना होगा और भटकना पड़ेगा। तुझे आगे जाकर मुझे बचाना होगा। 
 
एक्टर ने कहा, महाभारत के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं मेकर्स से पूछना चाहता हूं, आप व्यास मुनि से अधिक जानने की कल्पना कैसे कर सकते हैं, किसने कहा कि जो यहां मौजूद नहीं है वह कहीं और मौजूद नहीं हो सकता है? वह कृष्ण नहीं थे जिन्होंने अश्वत्थामा की मणि को हटा दिया था, मैं आपको बता सकता हूं कि वह द्रौपदी ही थीं जिन्होंने उनकी मणि का निर्देश दिया था कि उनके सभी पांच बच्चों को मारने के बाद उसे हटा दिया जाना चाहिए।
 
मुकेश खन्ना ने कहा, कृष्ण क्यों बोलेगे अश्वत्थामा को कि मैं जब आऊंगा तो तू मुझे बचाना? इतने शक्तिशाली भगवान कृष्ण को अश्वत्थामा से सुरक्षा की क्या जरूरत थी। इसे देखकर हर सनातनी आहत होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीषा रानी ने पूरा किया पिता का सपना, गिफ्ट की लग्जरी कार