Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना से जंग लड़ रही तनाज ईरानी अपनी बेटी की यह बात सुन हुईं भावुक

हमें फॉलो करें कोरोना से जंग लड़ रही तनाज ईरानी अपनी बेटी की यह बात सुन हुईं भावुक
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (14:57 IST)
जी टीवी पर हाल ही में शुरू हुआ नया शो 'अपना टाइम भी आएगा' जयपुर के एक अमीर घराने के हेड स्टाफ की बेटी रानी के सफर की कहानी है। इसमें रानी अपनी गरीबी से बंधे रहने से इंकार कर देती है और अपनी जंजीरें तोड़कर खुद अपनी किस्मत लिखने का फैसला करती हैं। अपनी शुरुआत से ही यह फैमिली ड्रामा अनेक अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

 
इसी बीच शो में महारानी राजेश्वरी का किरदार निभाने वालीं तनाज ईरानी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की खबर ने सभी को चौंका दिया था। जब से उनके टेस्ट के नतीजे आए हैं, तब से तनाज घर पर ही क्वारंटाइन में हैं और वो अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सभी सावधानियां बरत रही हैं।
 
तनाज डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं, वहीं 'अपना टाइम भी आएगा' की इस स्टार के लिए रिकवरी की प्रक्रिया बड़ी मुश्किल रही। तनाज ने बताया कि कैसे उनकी बेटी की एक मासूम-सी गुजारिश ने उन्हें इमोशनल कर दिया था।
 
webdunia
कोविड-19 से अपनी रिकवरी के बारे में बताते हुए तनाज ने कहा, मेरा टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शुरुआती कुछ दिन वाकई बहुत खराब गुजरे क्योंकि मुझे शरीर और सिर में बहुत तेज दर्द होता था। मैं चीजों पर ध्यान नहीं दे पाती थी, लेकिन मैंने नियमित तौर पर अपने विटामिन सी सप्लीमेंट्स के साथ हल्दी दूध और काढ़ा पीना जारी रखा। इससे वाकई मुझे मदद मिली।
 
उन्होंने कहा, मैं बात करते हुए लगातार थकान महसूस करती थी, इसलिए मैंने अपने दिमाग और शरीर को शांत रखने के लिए प्राणायाम और ध्यान करना शुरू किया। रिकवरी के दौरान मंडल आर्ट भी मेरे बहुत काम आया। जहां अब मुझे पहले से बेहतर महसूस होता है, वहीं मेरे मुंह का स्वाद अब तक नहीं आया है। मैंने महसूस किया है कि इसे पूरी तरह ठीक होने में कुछ महीने लग जाएंगे और यह इतना आसान नहीं होगा।

कोविड-19 से रिकवरी करते हुए एक्ट्रेस का वक्त थोड़ा मुश्किल गुजरा, वहीं अपनी फैमिली और अपने फैंस से मिले सपोर्ट ने उनका हौसला बनाए रखा। तनाज आगे बताती हैं, सिर्फ मेरे पति को मुझे देखने की अनुमति थी, जो मुझे खाना और दवाइयां देते हैं। पहले तो मैं उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थी, खासतौर पर तब, जब उनकी तबीयत भी थोड़ी खराब लगने लगी। लेकिन शुक्र है वे अब बेहतर हैं और कोविड-19 के लिए उनका टेस्ट भी नेगेटिव आया है। सच कहूं तो मैं बहुत डरी हुई थी, लेकिन उनके लगातार सपोर्ट ने मेरा बहुत हौसला बढ़ाया। 
 
webdunia
तनाज ने कहा, इस दौरान मेरे बच्चे भी मेरी ताकत बने। वो हर सुबह मुझे देखने और मुझे विश करने मेरे दरवाजे पर आते थे। मेरी बेटी ने एक बार मुझसे पूछा कि वो कब मुझे गले लगा सकती है। यह सुनकर मैं आवक रह गई। लेकिन मुझे उन पर गर्व है क्योंकि उन्होंने घर पर फंसे होने के बावजूद कभी यह नहीं पूछा कि क्या वो बाहर जा सकते हैं। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से सबसे अच्छी बात यह हो रही है कि मुझे अपने फैंस और अपना टाइम भी आएगा के सभी कलाकारों के पत्र मिल रहे हैं। वो मुझे मैसेज भेजते रहते हैं और मुझे कभी नहीं भूलते। सभी मेरी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और मैं भी अब दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
 
स्वास्थ्य लाभ लेते हुए तनाज सभी के बीच यह जागरूकता भी फैला रही हैं कि महामारी अब भी हमारे बीच है। वे सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील कर रही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब अमिताभ बच्चन ने की माइकल जैक्सन जैसा बनने की कोशिश, एक्टर ने बताया पुराना किस्सा