Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला ने शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें

हमें फॉलो करें दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला ने शेयर की खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (15:56 IST)
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद शोभिता धुलिपाला संग नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रहे हैं। अगस्त 2024 में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई रचाई थी। वहीं अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। 
 
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू हो गई है। शोभिता धुलिपाला ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने गोधुमा रायी पसुपु अनुष्ठान की तस्वीरें पोस्ट की है।
 
प्री-वेडिंग तस्वीरों में शोभिता साउथ ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। वह ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। शोभिता की साड़ी पर गोल्ड कढ़ाई और ग्रीन बॉर्डर से तैयार किया गया है। साड़ी के साथ शोभिता ने क्रीम कलर का ब्लाउज कैरी किया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

शोभिता धुलिपाला ने ग्लॉसी मेकअप, बालों की चोटी और ढ़ेर सारी गोल्ड ज्वेलरी के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने बालों का गजरा लगाया हुआ है। तस्वीरों में वह शादी की रस्में निभाती दिख रही हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ शोभिता ने कैप्शन में लिखा, 'गोधुमा रायी पसुपु अनुष्ठान, और आखिरकार इसकी शुरुआत हो गई है।' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं। 
 
बता दें कि नागा चैतन्य की पहली साथ साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। सामंथा से अलग होने के बाद से ही नागा, शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिल्क गाउन में पलक तिवारी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, हॉट तस्वीरें वायरल