Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'वेलकम 3' में कास्ट नहीं करने पर नाना पाटेकर बोले- हम पुराने हो गए हैं...

हमें फॉलो करें 'वेलकम 3' में कास्ट नहीं करने पर नाना पाटेकर बोले- हम पुराने हो गए हैं...

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (11:46 IST)
Nana Patekar On Welcome 3: साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। फिल्म में उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ये दोनों किरदार फिल्म के सीक्वल 'वेलकम बैक' में भी नजर आए थे। फिल्म में उदय का किरदार नाना पाटेकर और मजनू का किरदार अनिल कपूर ने निभाया था। 
 
हाल ही में 'वेलकम' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' की घोषणा हुई है। मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर शेयर करते हुए 'वेलकम 3' की पूरी स्टार कास्ट और रिलीज डेट का खुलासा किया है। 'वेलकम 3' से नाना पाटेकर और अनिल कपूर दोनों का ही पत्ता कट गया है। 
 
webdunia
वहीं अब नाना पाटेकर ने 'वेलकम 3' का हिस्सा नहीं बनने पर नाराजगी जाहिर की है। एक इवेंट के दौरान नाना से पूछा गया कि अभी वेलकम 3 का ऐलान हुआ है और आप इसमें नहीं है, क्या कहना चाहेंगे? इसपर नाना पाटेकर का दर्द छलक गया। 
 
नाना पाटेकर ने कहा, वेलकम टू द जंगल हम नहीं कर रहे हैं। उनको लगता है कि कम पुराने हो गए हैं। इसीलिए शायद उन्होने नहीं लिया। लेकिन इनको (विवेक अग्निहोत्री) लगता है अभी हम पुराने नहीं हुए तो इन्होने हमे ले लिया। इतना ही है, सिंपल है।
 
उन्होंने कहा, इंडस्ट्री कभी आपके लिए बंद नहीं होती। अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, लोग आएंगे। आपको पूछेंगे। आपको ये समझना चाहिए कि आप वो काम कर सकते हैं या नहीं। हर एक को काम मिलता है, आप करना चाहते हैं या नहीं इस बात पर निर्भर है।
 
बता दें कि 'वेलकम 3' का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, शारिब हाशिम, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, राहुल देव, जाकिर हुसैन और यशपाल शर्मा जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3000 लड़कियों में से 'परदेस' के लिए चुनी गई थीं महिमा चौधरी, सुभाष घई ने बदला था एक्ट्रेस का नाम