Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नंदमुरी बालकृष्ण के धक्का मारने के बाद एक्ट्रेस अंजलि का पोस्ट, साउथ स्टार को कहा थैंक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें नंदमुरी बालकृष्ण के धक्का मारने के बाद एक्ट्रेस अंजलि का पोस्ट, साउथ स्टार को कहा थैंक्स

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 31 मई 2024 (11:14 IST)
Anjali said thanks to Balakrishna: साउथ स्टार और पॉलिटिशियन नंदमुरी बालकृष्ण का एक वीडियो बीते दिन जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में फिल्म 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज इवेंट पर स्टेज पर एक्ट्रेस अंजलि को धक्का मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद से बालकृष्ण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 
 
नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत पर हर कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है। वहीं अब अंजलि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नंदमुरी बालकृष्ण को थैंक्स बोलती नजर आ रही हैं। 
 
वीडियो में नंदमुरी बालकृष्णा और अंजलि इवेंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, मैं 'गैंग्स ऑफ गोदावरी' के प्री-रिलीज़ इवेंट में जाने के लिए बालकृष्ण गारू को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि बालकृष्ण गारू और मैंने हमेशा एक-दूसरे के लिए इज्जत बनाए रखी है और हमारे बीच लंबे समय से बहुत अच्छी दोस्ती है। उनके साथ दोबारा स्टेज शेयर करना बेहतरीन था।
 
नंदमुरी बालकृष्‍ण की ऐसी हरकत के बाद भी अंजलि को उन्हें थैंक्स कहना पसंद नहीं आ रहा है। अब यूजर्स ने अंजलि की भी क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा, 'कवर कर रही हो।' एक अन्य ने लिखा, 'सेल्फ रिस्पेक्ट खत्म कर रही हो।' 
 
बता दें कि जब इवेट में नंदमुरी स्टेज पर पहुंचते हैं और पास ही खड़ीं एक्ट्रेस नेहा से थोड़ी जगह बनाने के लिए कहते हैं। साथ में अंजलि भी खड़ी होती हैं। अंजलि साड़ी की वजह से थोड़ा धीरे से खिसक रही होती हैं। तभी नंदमुरी बिना कुछ बोले अंजलि को धक्का दे देते हैं। जिसकी वजह से वह गिरने सा बाल-बाल बचती हैं। 
 
नंदमुरी बालकृष्ण की इस हरकत से अंजलि समेत वहां खड़े सभी लोग शॉक्ड हो जाते हैं। लेकिन वह इवेंट को ध्यान में रखते हुए जोर-जोर से हंसने लगती हैं, और इसे मजाक में टाल देती हैं। बाद में नंदमुरी और अंजलि एक दूसरे को हाईफाइ देते दिखते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर में रोरी किन्नर निभाएंगे टॉम बॉम्बैडिल का किरदार