Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर लुक के साथ नरगिस फाखरी फैंस को देती हैं फैशन गोल, देखिए एक्ट्रेस की शानदार तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें हर लुक के साथ नरगिस फाखरी फैंस को देती हैं फैशन गोल, देखिए एक्ट्रेस की शानदार तस्वीरें

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (17:54 IST)
Nargis Fakhri photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी एक फैशन आइकन हैं, जो लगातार स्टाइलिश लुक पेश करती हैं, जो फैशन के स्तर को ऊंचा स्थापित करती है। उनका स्टाइल टॉप पर रहता है और वह हमेशा अपने फैशन चॉइस से हमें प्रेरित करती रहती हैं। आइए उनके लेटेस्ट स्टाइलिश लुक्स पर डाले एक नज़र।
 
पिंक ड्रेस : बार्बी वाइब्स देते हुए, कटआउट डिटेल्सले इस स्लीवलेस गाउन में नरगिस बेहद प्यारी लग रही हैं। वह प्लेफुल चार्म लग रही है और बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं।
 
ब्लू सूट : इस आकर्षक ब्लू ब्लेज़र और पैंट कॉम्बो में नरगिस का लुक बॉस लेडी जैसा है। वह आत्मविश्वास और शक्ति का परिचय दे रही हैं, जो इस ऑउटफिट को ध्यान आकर्षित करने के लिए एकदम सही बनाती है।
 
येलो ड्रेस : खूबसूरती बिखेरती नरगिस येलो बॉडी हगिंग शियर ड्रेस में शानदार नज़र आ रही हैं। मेसी हाई पोनीटेल उनके शानदार आउटफिट में परफेक्ट टच जोड़ता है।
 
एमरल्ड ग्रीन गाउन : रॉयल लग रही नरगिस एमरल्ड ग्रीन गाउन में परी जैसी लग रही हैं। वन साइडेड पफ स्लीव के साथ गाउन का एसिमिट्रिकल डिजाइन उनके स्टाइल के रिच टेस्ट को दर्शाता है।
 
मैटेलिक पर्पल ड्रेस : किसी भी पार्टी में सबका ध्यान खींचने के लिए तैयार नरगिस इस मैटेलिक पर्पल बॉडी-हगिंग ड्रेस में शानदार स्लिट के साथ बेहतरीन लग रही हैं। शिमर और कट उनके लुक में एक बोल्ड, ग्लैमरस एज जोड़ता हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रद्धा कपूर से मानुषी छिल्लर तक, बी-टाउन की स्त्रियां जो रेड लुक में करती हैं रॉक