Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरगिस फाखरी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- किसी के साथ नहीं सोई, न्यूड नहीं हुई इसलिए गंवाए कई प्रोजेक्ट्स

हमें फॉलो करें नरगिस फाखरी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- किसी के साथ नहीं सोई, न्यूड नहीं हुई इसलिए गंवाए कई प्रोजेक्ट्स
, बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (15:18 IST)
रणबीर कपूर के अपोजिट फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनका एक इंटरव्यू बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह अपने वैल्यूज से कॉम्प्रोमाइज नहीं करने की वजह से उन्होंने कई बड़े ऑफर्स गंवाए।
 


एक्स-एडल्ट स्टार ब्रिटनी डे ला मोर को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने बताया कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगी जिसमें वे असहज हों। उन्होंने कहा, "जब मैं मॉडलिंग कर रही थी तो उस दौरान प्लेबॉय मैगजीन कॉलेज एडिशन काफी लोकप्रिय था। मेरे एजेंट ने कहा था कि वे लड़कियों की तलाश में हैं, उन्होंने तुम्हें चुना है, तुम चाहो तो वहां जा सकती हो। मुझे लगा कि प्लेबॉय बहुत बड़ा नाम है और उसमें पैसे भी बहुत मिलेंगे.. लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं जैसी हूं ठीक हूं।'' 
 


नरगिस ने आगे कहा कि वो बॉलीवुड में अपने करियर से बहुत खुश थीं। उन्होंने कहा, ''मैं बॉलीवुड में एंट्री को लेकर खुश थी क्योंकि यहां फिल्मों में सेक्स सीन्स नहीं किए जाते। मैं इस बात से काफी खुश थी। मैं कैमरे के सामने न्यूड नहीं हो सकती। किसी भी प्रकार के पैशेनेट सेक्शुल सीन के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ता है, भले ही आप एक्टिंग कर रहे हैं। लेकिन आपकी कुछ निजता होती है और वो आप कैमरे पर नहीं कर सकते।''
 

एक्ट्रेस ने इसके अलावा ये भी बताया कि कैसे कुछ प्रोजेक्ट्स को उन्होंने इसलिए मना किया था क्योंकि उन्हें ‘कुछ चीजें’करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा पता था कि मुझे किस चीज की भूख है। मैं शोहरत की भूखी नहीं हूं। इसलिए सब कुछ करने के लिए राजी नहीं हो सकती। न्यूड नहीं हो सकती। या डायरेक्टर के साथ नहीं सो सकती। मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए, क्योंकि मैंने ‘कुछ चीजें’ नहीं कीं। मेरा एक स्टेंडर्ड था। मेरी एक बाउंड्री थी। लेकिन ये बुरा लगा जब मैं एक से ज्यादा बार इन चीजों को लेकर बाहर निकाल दी गई।"
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो नरगिस फाखरी इस साल संजय दत्त के साथ फिल्म 'टोरबाज' में नजर आएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Jokes in Hindi : शराबियों के 5 नटखट चुटकुले आपको खूब हंसाएंगे