Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस की फैन हैं नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tripti Dimri is a fan of Hollywood actress

WD Entertainment Desk

, रविवार, 29 सितम्बर 2024 (14:57 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की लोकप्रियता में फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस फिल्म के बाद तृप्ति को नेशनल क्रश का टैग भी मिला है। वहीं उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन भी लगी हुई है। तृप्ति जल्द ही 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाली हैं। 
 
लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी तृप्ति डिमरी ने हाल ही में बताया कि वह किस एक्ट्रेस की फैन हैं। तृप्ति डिमरी ने हॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती के लिए अपनी प्रशंसा साझा की, जिसने उनके अभिनय को गहराई से प्रभावित किया है। 
 
तृप्ति डिमरी का कहना है कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री जोडी कोमर की बहुत बड़ी फैन हैं और उनसे मिलना चाहती हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, तृप्ति एमी पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जोडी कोमर के लिए अपने प्यार के बारे में बात की।
 
तृप्ति डिमरी ने कहा, एक हॉलीवुड अभिनेत्री जिससे मैं मिलना चाहूंगी, वह हैं जोडी कोमर। मैं किलिंग ईव के बाद से उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने किलिंग ईव देखने के बाद उन्हें मैसेज किया क्योंकि मैं उनके अभिनय से अभिभूत थी और सोच रही थी कि उन्होंने यह कैसे किया। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने वास्तव में कला के लिए उनके कुछ दृश्य देखे, बस यह देखने के लिए कि वह जो कर रही हैं, वह कैसे कर रही हैं। उन्होंने शो में शानदार काम किया है।
 
तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्मों में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 और धड़क 2 शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, वह विशाल भारद्वाज की आगामी अनाम एक्शन ड्रामा में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेड बिकिनी पहन मौनी रॉय ने फ्लॉन्ट किया परफेक्ट फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल