नवाज़ुद्दीन द्वारा निर्मित फ़िल्म 'मियां कल आना' पाम स्प्रिंग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का अहम् हिस्सा होने जा रही है जो कि कैलिफ़ोर्निया के पाम स्प्रिंग शहर में होगा। यह फ़िल्म उनके छोटे भाई शमास सिद्दीकी ने निर्देशित की है और इस वर्ष यह फ़िल्म कान के लिए भी चयनित हो चुकी है। उस समय तो नवाज़ कान नहीं पहुँच पाये, लेकिन इस अहम् मौके के लिए समय निकाल कर अपने भाई के साथ कैलिफ़ोर्निया में ज़रूर मौजूद रहेंगे।इस प्रतिष्ठित फ़िल्म महोत्सव के लिए बहुत सी फिल्मों का चयन किया गया था किन्तु स्क्रीनिंग केवल मुख्य दस ही फिल्मों की होंगी। पूरे भारत से केवल नवाज़ की फ़िल्म को ही मुख्य स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।