Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस हीरोइन के बेडरूम में किया प्यार

किताब बेचने के लिए नवाज़ की गिरी हरकत : निहारिका सिंह

Advertiesment
हमें फॉलो करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस हीरोइन के बेडरूम में किया प्यार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही अपनी बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' रिलीज़ करने वाले हैं। जिसे उन्होंने को-ऑथर रितुपर्णा चटर्जी के साथ लिखा है, लेकिन इसके पहले ही कुछ खुलासे हो गए हैं। नवाज़ ने खुलासा किया कि उनके कई लड़कियों से ताल्लुकात रहे हैं और कई के साथ वे सिर्फ शारीरिक तौर से ही जुड़ना चाहते थे। ऐसे ही एक बड़े नाम का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि वह उस लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने को लेकर ही रिलेशनशिप में थे।
 
नवाजुद्दीन सिद्दिकी के बारे में हम सभी इतना ही जानते थे कि वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए छोटी जगह से आगे आए हैं। 'बाबुमोशाय बंदूकवाला' से पहले उन्हें कभी हीरोइन के साथ इंटिमेट सीन करते नहीं देखा गया। नवाज़ ने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने 'मिस लवली' फिल्म में एक्ट्रेस निहारिका सिंह से पहले कभी किसी लड़की को किस नहीं किया था। 
 
इस बायोग्राफी में उन्होंने निहारिका से अपने रिलेशनशिप की शुरुआत के बारे में लिखा है कि पहली बार मैं निहारिका के घर गया था। मैंने डोरबेल बजाई और जब मैंने खूबसूरत निहारिका को खूबसूरत ड्रेस में देखा तो मैं उनकी सुंदरता का दीवाना हो गया। उनका घर मोमबत्तियों से सजा हुआ था, जिसकी रोशनी में वो और खूबसूरत लग रही थी। हमारे बीच प्यार हुआ और हम तभी से रिलेशनशिप में थे जो करीब डेढ़ साल तक रहा। 
 
इस खुलासे के बाद निहारिका सिंह चौंक गई। निहारिका ने कहा 2009 में मिस लवली के वक़्त नवाज और मैं रिलेशनशिप में थे जो कि कुछ महीनों में ही खत्म हो गया था। वे जो आज मुझे बता रहे है कि मैंने फर पहने मोमबत्तियां लगाकर उन्हें अपने बेडरूम में ले जा कर प्यार किया, तो यह गलत है और इन सब बातों पर मैं सिर्फ हंस ही सकती हूं। 
 
निहारिका का मानना ​​है कि यह बायोग्राफी के लिए की जा रही चीप पब्लिसिटी है। निहारिका ने कहा कि नवाज झूठ बोल रहे हैं। किताब बेचने के लिए वह एक महिला का शोषण और अपमान करने को भी तैयार हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्शी खान के बारे में खुलासे... 50 वर्षीय पुरुष से की शादी... उम्र भी गलत बताई