Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिडनी फिल्म फेस्टिवल में चुनी गई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'नो लैंड्स मैंन'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sydney Film Festival
, रविवार, 15 मई 2022 (13:33 IST)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं अब एक्टर की अमेरिकी-बांग्लादेशी ड्रामा फिल्म 'नो लैंड्समैन' को सिडनी फेस्टिवल के लिए चुना गया है। 

 
फिल्म 'नो लैंड्स मैंन' को सिडनी फिल्म फेस्टिवल में चुने जाने की जानकारी नवाजउद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह मेगन मिशेल के साथ नजर आ रहे हैं। 
 
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, 'यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इस बार नो लैंड्स मैन को आधिकारिक तौर पर सिडनी फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है।
 
गौरतलब है कि मुस्तोफा सरवर फारूकी के निर्देशन में बनी फिल्म 'नो लैंड्स मैंन' का म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है। इस फिल्म की शूटिंग भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में की गई है। फिल्म दक्षिण एशियाई शख्स के ईद-गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी, जो अमेरिका में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से मिलने पर एक घटना पूर्ण बन जाती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'लवफेस्ट' में प्यार को सेलिब्रेट करते दिखा 'मॉडर्न लव मुंबई'