Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Nwazuddin Siddiqui को थी कभी हकलाने की समस्या

नवाजुद्दीन ने कहा कि मैं कभी काम मांगने नहीं जाऊंगा। मैं अपना घर और सारी चीजें बेचकर फिल्म बना लूंगा

हमें फॉलो करें Nwazuddin Siddiqui को थी कभी हकलाने की समस्या

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 29 जनवरी 2024 (12:29 IST)
Nwazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। छोटे-छोटे किरदार निभाकर अपना करियर शुरू करने वाले नवाज की गिनती आज दमदार एक्टर्स की लिस्ट में होती है। वह अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज करते हैं।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मों के बारे में खुलकर बातें की हैं और साथ ही कहा है कि वो कभी किसी के दरवाजे पर काम नहीं जाएंगे। नवाज ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने पहले हकलाने की समस्या थी जो सफलता मिलने के साथ दूर होती गई। 
 
webdunia
एक यूट्यूब चैनल संग इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या उन्हें इंडस्ट्री में उतनी इज्जत मिलती है, जितनी मिलनी चाहिए? इस पर उन्होंने कहा, औकात से ज्यादा मिली।
 
नवाज ने कहा, जिस जगह से मैं हूं वो वेस्टर्न यूपी में हैं, वहां पर दूर-दूर तक ये सब पॉसिबल नहीं था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी इस तरह की चीजें कर पाऊंगा, क्योंकि थोड़ा आलसी थश। बहुत ज्यादा हकलाता था और देर से चीजें समझ आती है। मेरा हकलाना 2005-06 के आसपास गया, मगर अब भी जब कभी उन्हें बहुत गुस्सा आता हैतो वो हकलाने लगते हैं।
 
जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कभी लाइफ में ऐसा हुआ है, जब कोई ऐसा आया हो, जिसने दुनियाभर का प्यार दिखाया हो? किसी एक व्यक्ति से प्यार मिला है बहुत? इस पर उन्होंने कहा, अनुराग कश्यप से बहुत प्यार मिला है। अगर कल को मेरे पास काम ना रहे, मेरे अंदर इतनी भी हिम्मत नहीं कि मैं जाकर काम मांग सकता हूं, मैं काम मांगने नहीं जाऊंगा।
 
उन्होंने कहा, एक्टिंग करना इम्पॉर्टेंट हैं। जरूरी नहीं है कि फिल्मों में ही करूं। मैं सड़क पर करूंगा, ट्रेन में करूंगा, बस के ऊपर करूंगा, लेकिन जरूर करूंगा।
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तेलुगु फिल्म 'सैंधव' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 108' भी है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Filmfare Awards 2024 : 12वीं फेल बनी बेस्ट फिल्म, रणबीर और आलिया बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस