Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिन शादी के मां बनी थीं नीना गुप्ता, मसाबा के जन्म के बाद भी था शादीशुदा विवियन रिचर्ड् संग अफेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neena Gupta Autobiography

WD Entertainment Desk

, रविवार, 4 मई 2025 (15:50 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह बिन शादी के बेटी मसाबा की मां बनी थीं। हालांकि कई लोगों ने उन्हें अबॉर्शन कराने की सलाह दी थी। उस वक्त नीना वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में थीं। 
 
नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। नीना ने अपनी किताब में बताया है कि जब उन्हें अपनी प्रेंग्नेंसी का पता चला तो वह बहुत ज्यादा खुश हुई थीं। एक अकेली महिला के रूप में बच्चे को जन्म देना एक बड़ा डिसीजन था। 

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
नीना ने बच्चे को जन्म देने से पहले अपने बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स से सलाह भी ली थी। जब रिचर्ड ने कहा कि वो उन्हें इस चीज में सपोर्ट करेंगे तो नीना ने राहत की सांस ली थी। 
 
बताया विवियन संग कैसे हुई मुलाकात 
नीना गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट मैच देखने के बाद वह डिनर पर विवियन से मिली थीं। वे जल्दी ही घुल-मिल गए लेकिन फिर उनका संपर्क टूट गया। बाद में वे दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर मिले और एक-दूसरे से मिलने लगे। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। इस दौरान नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं। 
 
नीना ने अपनी किताब में लिखा, विवियन और मेरा अफेयर था और मैं प्रेग्नेंट हो गई। जब मुझे पता चला तो वह पहले ही घर लौट चुका था, कुछ लोगों ने मुझे अबॉर्शन करवाने की सलाह दी। दूसरों ने सिंगल पेरेंट होने के खतरों के प्रति आगाह किया। मैंने सबकी बातें सुनीं। मुझे पता है कि वे सभी बहुत चिंता में थे। लेकिन एक बार जब मैं घर वापस आई और अकेली थी, तो मैंने खुद से पूछा- तुम क्या सोचती हो? यह तुम्हें कैसा महसूस कराता है? जवाब था- मैं खुशी से झूम उठी।
 
webdunia
उन्होंने कहा, मुझे इस चीज की समझ थी कि ये फैसला सिर्फ मेरा नहीं है, क्योंकि कोई और भी इसका हिस्सा था। बेबी के पिता विवियन का भी बराबर का हक था। मैंने एक दिन उन्हें कॉल किया और बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मैं अगर आपके बेबी को जन्म दूं तो क्या आपको कोई प्रॉब्लम होगी? 
 
नीना ने बताया कि यह सुनकर विवियन काफी खुश हुए थे और उन्होंने बेबी को रखने की बात कही। तब मुझे लगा कि मैं सही कर रही हूं। मैं अपना बच्चा चाहती थी, लेकिन पिता की मर्जी के बिना नहीं। इसलिए जब विवियन का सपोर्ट मिला तो मैं खुश हो गई। 
 
नीना ने चुपचाप इस बारे में सोचा और महसूस किया कि वह प्रेग्नेंसी से वाकई खुश थीं। उन्होंने विवियन रिचर्ड्स से कहा कि उन्हें उनके बच्चे को जन्म देने में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह भी समझ में आया कि मैं अकेली नहीं थी जो इस बारे में सोच रही थी। बच्चे के पिता विवियन को भी चिंता थी। इसलिए मैंने उसे एक दिन फोन किया और उससे काफी देर तक बात की।'
 
नीना ने बताया कि मसाबा के जन्म के बाद, जितना हो सका, विवियन उतना इसमें शामिल रहे। वह शादीशुदा थे और क्योंकि वे अलग-अलग देशों में रहते थे, इसलिए उनका रिश्ता आसान नहीं था और समय के साथ बदल गया। यह लंबी दूरी का और बहुत अलग तरह का रिश्ता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WAVES 2025: आमिर खान ने बताया फिल्म शुरू करने से पहले तीन-चार महीने तक सिर्फ स्क्रिप्ट पर करते हैं काम