बॉलीवुड फिल्मकार नीरज पांडे का कहना है कि सिल्वर स्क्रीन पर धोनी का किरदार अक्षय कुमार के लिए असंभव होता।
नीरज पांडे ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर 'एमएस धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' बनाई है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया है।
नीरज पांडे ने अक्षय कुमार को लेकर बेबी, स्पेशल 26 और रुस्तम जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। नीरज पांडे का कहना है कि उनके पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार को धोनी के किरदार के लिए चुनना असंभव था।
नीरज पांडे ने कहा कि अक्षय के लिए इस फिल्म में धोनी के 16-17 आयु वर्ग के युवा किरदार को निभा पाना संभव नहीं होता। सुशांत ने काफी गंभीरता से इस पटकथा को पढ़ा था और इस किरदार में काफी अच्छे से ढले। फिल्म को बनाने में मुझे काफी आनंद आया। (वार्ता)