नेहा भसीन का नया चार्टबस्टर्स गाना 'दिन शगना' हुआ रिलीज | Neha Bhasin new song Din Shagna is out

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 11 January 2025
webdunia

नेहा भसीन का नया चार्टबस्टर्स गाना 'दिन शगना' हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेहा भसीन का नया चार्टबस्टर्स गाना 'दिन शगना' हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (16:56 IST)
Din Shagna Song: सिंगर नेहा भसीन अपने प्रशंसकों और चाहने वालों का ध्यान खींचने में माहिर है। पिछले कुछ समय से नेहा भसीन के सभी प्रशंसक उनके नए ट्रैक के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खासकर 'चिड़ियां दा चंबा' और 'कुट कुट बजरा' जैसे उनके पिछले हिट गानों के चलते उनके प्रशंसक बेताब थे।
 
हर कोई सोच में पड़ गया था कि नेहा अपने प्रशंसकों के लिए अब आगे और क्या खास पेश करने वाली हैं। आखिरकार नेहा भसीन ने अपना नया गाना 'दिन शगना' रिलीज कर दिया है। इस गाने के टीज़र को पहले ही दर्शकों से बहुत प्यार और सराहना मिली ,है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि टीज़र ने गाने के प्रति लोगों का उत्साह और भी अधिक बढ़ा दिया है।
 
गाने के बारे में नेहा ने कहा, दिन शगना एक गीत नहीं है, बल्कि मेरे लिए, मेरी जड़ों के लिए, मेरे माता-पिता के लिए मेरे प्यार और मेरी विरासत के लिए एक बहुत ही मजबूत भावना है। दिन शगना के पीछे का विचार एक घबराहट, एक नई शुरुआत के लिए घर छोड़ने की खट्टी-मीठी भावना से शुरू हुआ। 
 
उन्होंने कहा, अपनी शादी की पूर्व संध्या पर, हर महिला पुरानी यादों के साथ मिश्रित खुशी का अनुभव करती है। मैं यादों की गलियों में सैर करना चाहती थी और आपको भी यादों की गलियों में भेजना चाहती थी। हर विवरण आपके अंदर उस जीवन के लिए प्यार, सुंदरता और कृतज्ञता का आह्वान करता है जो हमें हमारे माता-पिता ने प्यार से दिया था। 
 
नेहा ने कहा, मेरे लिए दिन शगना उत्सव का गीत है। यह गाना आपको वही खुशी और प्यार दे जो हम महसूस करते हैं। समीर का यह शानदार गाना शादी वाली भावना से सराबोर है और यह निश्चित रूप से हर आंख में आंसू ला देगा।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुजैन खान के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने लुटाया प्यार, रितिक ने दिया ऐसा रिएक्शन