Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'ए थर्सडे' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, नेहा धूपिया ने बताया प्रेगनेंसी में काम करने का अनुभव

हमें फॉलो करें 'ए थर्सडे' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, नेहा धूपिया ने बताया प्रेगनेंसी में काम करने का अनुभव
, शनिवार, 23 जुलाई 2022 (15:14 IST)
एक्ट्रेस यामी गौतम, अतुल कुलकर्णी और नेहा धूपिया स्टारर फिल्म 'अ थर्सडे' का 24 जुलाई स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा हैं। साल 2022 की सबसे पॉपुलर फिल्मो में से माने जानेवाली फिल्म 'अ थर्सडे' के टीवी पर दिखाए जाने से नेहा काफी खुश हैं क्योंकि इनके लिए ओटीटी और टेलीविजन पर फिल्म दिखाई जाने के अलग फायदे होते हैं।

 
नेहा धूपिया ने कहा, मैं समझती हूं कि ओटीटी के जो दर्शक हैं वो सब्सक्राइबर बेस्ड हैं, साथ ही उनके पास चॉइस होती हैं। तो जब उन्हें कुछ अच्छा लगता है वो उसे देखते हैं। रही बात टेलीविज़न की तो अधिकतर लोगों के पास टीवी हैं जो अपने परिवार के साथ बैठकर इस फिल्म को देख पाएंगे। ये बात भी गौर करनेवाली है की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के पास भले ही फिल्में देखने की ज्यादा चॉइस हैं लेकिन टेलीविजन के मुकाबले व्यूअरशिप बहुत कम हैं। तो मैं बहुत खुश ही कि हमारी फिल्म स्टार गोल्ड पर प्रीमियर की जा रही हैं।
 

webdunia
फिल्म की शूटिंग के दौरान नेहा 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। काफी हेल्थ चैलेंजेस और पूरा टाइम बारिश में शूटिंग करना नेहा के लिए किसी संघर्ष से कम नहीं था, लेकिन क्रू के निःस्वार्थ प्यार और अपने दृढ संकल्प की शक्ति से नेहा धूपिया के लिए शूटिंग करना बेहद यादगार रहा और वो खुश हैं कि, अब का वक्त प्रेगनेंट एक्ट्रेस के लिए सबसे बेहतर समय हैं।
 
नेहा ने कहा, जहा तक मैं समझती हूं की चुनौतियां चाहे जैसी भी हो दिमागी तैयारी सबसे ज्यादा जरूरी होती हैं। जब मैं पहली बार प्रेगनेंट थी तब से लेकर अब तक में काफी बदलाव आ चुका है। उस दौरान फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिलता था। मैंने ढाई साल कोई काम नही किया। मैं चाहती हूं की मेरी फिल्म देखकर दूसरी प्रेगनेंट एक्ट्रेस के लिए भी रोल्स लिखे जाए, जिससे वो अपनी प्रेगनेंसी में इस तरह सहजता से काम कर पाए।
 
नेहा अपनी जिंदगी के सबसे भावुक पलों को शेयर करते हुए कहती हैं की मेरे लिए मेरे बच्चो के साथ बिताया हुआ हर पल भावुक कर देने वाला होता हैं। खासकर जब मेरे दोनों बच्चे हुए ,वो वक्त मेरे लिए, सबसे ज्यादा भावुक पूर्ण था।
 
कैसे बीता रही हैं बच्चो के साथ समय
मेरी बेटी की छुट्टियां चल रही हैं, बेटा अभी काफी छोटा हैं। हम अभी छुट्टियां मनाकर आए हुए हैं। अभी कुछ दिनों में बेटी के स्कूल शुरू हो जाएंगे तो मैं अपने रूटीन में आ जाऊंगी और हम कोशिश करेंगे कि ये फिल्म साथ में बैठकर देखें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ब्रह्मास्त्र' के केसरिया गाने को लेकर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कही यह बात