Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को मिली धमकी, कहा - आपत्तिजनक हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को मिली धमकी, कहा - आपत्तिजनक हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (12:26 IST)
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं अब नेहा कक्कड़ औ रोहनप्रीत को एक वीडियो के जरिए धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें निहंग बुड्ढा दल से ताल्लुक रखने वाले मान सिंह की तरफ से दी गई है। 
 
निहंग मान सिंह अकाली ने एक वीडियो जारी करके चेतावनी दी है कि नेहा अपने पति को पर्दे में रखें और लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कपल को सोशल मीडिया से अपनी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो डिलीज करने की चेतावनी दी। 
 
मान सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा, जो लोग ऑनलाइन अश्लील कंटेंट पोस्ट करते हैं, उन्हें पहले प्यार से समझाया जाएगा कि ऐसा न करें। हालांकि दूसरी बार ऐसा करने पर उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इसके लिए चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। समाज में किसी तरह की गंदगी नहीं फैलने देंगे।
 
उन्होंने कहा, अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की है। नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि वो अपने पति को पर्दे में रखे। तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया। कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो, तुम लोग क्या चीजें लेकर बैठे हो। हमने माना कि तुम लोग फिल्मी स्टार और अच्छे सिंगर हो, तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो। आप लोग अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो।
 
मान सिंह ने कहा, इस वक्त पंजाब में नशे और अभद्रता के 2 दरिया बह रहे हैं। अभद्रता परोसने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई हैं। मगर, वो लोग असली सरदार नहीं, बल्कि वो इधर-उधर से आकर सरदार बने हैं। जिन्हें पुश्तैनी सरदारी मिली है, वो उसकी इज्जत करते हैं। मुझे लाहौर का दरवाजा कहते हैं। कई लोग हमारी रडार पर हैं। हम देख रहे हैं उन्हें जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते हैं। सभी की तरफ हमारा ध्यान है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हमेशा व्हाइट कलर के कपड़े पहनती हैं सिमी ग्रेवाल, बताई थी यह वजह