Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेहा कक्कड़ ने रियलिटी शो में किया अपनी शादी का ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेहा कक्कड़ ने रियलिटी शो में किया अपनी शादी का ऐलान
बॉलीवुड की सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों फिर चर्चा में हैं। वे रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का सीज़न 10 जज कर रही हैं। इनके साथ अनु मलिक और विशाल ददलानी भी जज हैं। आए दिन शो में कुछ ना कुछ मस्ती होती ही है। हालांकि फैंस उनके अगले गाने या एल्बम के इंतज़ार में हैं। 
 
नेहा कक्कड़ ने कुछ समय पहले ही 'ओ हमसफर' नाम का गाना गाया। इसमें उनके भाई टोनी कक्कड़ की आवाज़ भी शामिल है। इसके अलावा इस एल्बम में खास बात यह है कि वीडियो में नेहा का साथ निभाया था उनके बेस्ट फ्रेंड एक्टर हिमांश कोहली ने। दोनों की ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन दोनों जगह ही कैमिस्ट्री काफी अच्छी है। 
 
ऐसे में चर्चा थी कि हिमांश और नेहा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी थी लेकिन उनके सोशल अकाउंट भी एक-दूसरे की तस्वीरों से ही भरे रहते हैं। हालांकि खबर है कि कुछ दिनों पहले ही नेहा और हिमांश ने यह माना है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। अब दोनों ऑफिशियली एक-दूसरे के साथ पब्लिकली नज़र आते हैं। 
 
वहीं नेहा ने तो अब यह भी खुलासा कर दिया है कि वे जल्द ही शादी भी हिमांश से ही करेंगी। यह खबर आई है सीधे इंडियन आएडल के सेट से। 
 
सूत्र के मुताबिक शो के एक एपिसोड में हिमांश को गेस्ट के रूप में बुलाया गया। ऐसे में दोनों अपने रिलेशनशिप को ओपन करेंगे और नेहा यह कहती भी नज़र आएंगी कि वे हिमांश से ही शादी करेंगी। 
 
साथ ही दोनों उनके गाने 'ओ हमसफर' पर एक रोमांटिक डांस भी करेंगे। हालांकि यह सभी शो के एंटरटेन्मेंट का एक हिस्सा होगा जिसे सुनील ग्रोवर मज़ेदार बनाएंगे। अब देखते हैं यह टीआरपी के लिए है या टीआरपी की आड़ में सच्चाई दिखाई जाएगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में गूंजेगी टाइगर श्रॉफ की धूम!