Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिविलिंग वन पीस पहनने पर ट्रोलर्स ने किया नेहा शर्मा को परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिविलिंग वन पीस पहनने पर ट्रोलर्स ने किया नेहा शर्मा को परेशान
ट्रोलर्स आए दिन किसी ना किसी सेलीब्रिटी को ट्रोल करते हैं। कुछ सेलीब्रिटीज़ इसे बचकाना समझकर अवॉइड कर देते हैं वही कुछ इसका ऐसा जवाब देते हैं कि ट्रोलर्स ही घबरा जाते हैं। ऐसा ही वाक्या हुआ एक्ट्रेस नेहा शर्मा के साथ। 
 
सिंपल और क्युट लुक्स वाली नेहा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके सिज़्लिंग पिक्चर पोस्ट किए हैं। इसमें वे वाकई बहुत हॉट लग रही हैं। एक तरफ जहां उनके फैंस उनके एक्सप्रेशंस और हॉट अवतार के दीवाने हो चले हैं वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स उनके मज़े ले रहे हैं। 
 
ब्लैक शॉर्ट हॉट ड्रेस में लाइट मेकअप के साथ वे कुछ तस्वीरों में शानदार एक्सप्रेशंस दे रही हैं। उनका बॉडी टोन भी देखने लायक है। ऐसे में एक ट्रोलर ने उन्हें कह दिया कि फिल्में ना मिलने की वजह से वे इस तरह से पब्लिसिटी ले रही हैं। एक ट्रोलर ने तो यहां तक कहा कि वे अपने इस तरह की पब्लिसिटी से भारतीय संस्कृति खराब कर रही हैं। 
 
इसके अलावा कई ऐसे कमेंट्स आए कि मूवी नहीं मिल रही है, शर्म करो मैडम, कृपया अपनी ड्रेस एक्सचेंज करें और साड़ी लें, कितना भी शो ऑफ कर लो इससे काम नहीं मिलने वाला, कोई शक नहीं कि आप बहुत खूबसूरत हैं लेकिन आपके पास फिल्म नहीं है तो क्यों ऐसे एड कर रही हैं? 

 
नेहा शर्मा ने फिलहाल इन ट्रोलर्स को कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन उनकी चुप्पी से ही लगता है कि वे इस तरह की क्रिटिक्स पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती हैं। नेहा शर्मा ने 2010 में इमरान हाशमी के साथ 'क्रूक' से डेब्यु किया। इसके बाद इन्होंने तुम बिन 2, यंगिस्तान, क्या सुपर कुल हैं हम और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्में भी की। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की 'कैनेडियन नागरिकता' पर भरी सभा में नाराज़ हुए राज ठाकरे