Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुब्रत रॉय, विजय माल्या और नीरव मोदी पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज Bad Boy Billionaires हुई रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुब्रत रॉय, विजय माल्या और नीरव मोदी पर बनी डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज Bad Boy Billionaires हुई रिलीज
, बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (15:14 IST)
(Photo:Twitter/Netflix India)
नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स’ आखिरकार रिलीज हो गई है। यह एक डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज है, जो भारत के कई हाई प्रोफाइल बिजनेस टाइकून द्वारा की गई धोखाधड़ियों पर आधारित है। इस सीरीज में हीरा कारोबारी नीरव मोदी, सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय, किंगफिशर एयरलाइन के विजय माल्या और सत्यम कंप्यूटर के रामालिंगा राजू की कहानी दिखाई जाएगी।

यह सीरीज पिछले महीने ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन नेटफ्लिक्स ने बिहार के अररिया जिला अदालत के आदेश के इसके रिलीज को टालने का फैसला किया था। दरअसल, सहारा समूह ने याचिका दायर कर कहा था कि इससे रॉय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा।



नेटफ्लिक्स के वकील अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट ने पिछले शनिवार को सीरीज पर लगाई गई रोक को हटा दिया है, जिसके बाद शो को रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, चार एपिसोड के इस सीरीज में से सिर्फ तीन एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। रामालिंगा राजू पर आधारित एपिसोड अभी रिलीज नहीं हुआ है, क्योंकि उनका केस फिलहाल हैदराबाद कोर्ट में पेंडिंग है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल शर्मा के शो में पद्मिनी कोल्हापुरे ने खोला जैकी श्रॉफ का बड़ा राज, देखिए वीडियो