Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी शो 'फालतू' हुआ ऑफ एयर, निहारिका चौकसी ने को-स्टार आकाश आहूजा के साथ अपनी इक्वेशन की साझा

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीवी शो 'फालतू' हुआ ऑफ एयर, निहारिका चौकसी ने को-स्टार आकाश आहूजा के साथ अपनी इक्वेशन की साझा

WD Entertainment Desk

, रविवार, 20 अगस्त 2023 (16:04 IST)
Tv Show Faltu Off Air: टीवी शो 'फालतू' ने अपनी आकर्षक और रिलेटेबल कहानी के लिए लगातार दर्शकों से प्यार हासिल किया, जिसने इसे सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में से एक बना दिया है। शो निहारिका चौकसे और आकाश आहूजा मुख्य किरदार में हैं। इस का निर्माण बॉयहुड प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।
 
यह शो एक ऐसी लड़की की कहानी है जो एक अनचाही बच्ची होती है। शो की कहानी का फोकस फालतू का अपने परिवार की स्वीकृति और सम्मान जीतने का संघर्ष है। दर्शकों ने फालतू को उसकी शानदार कहानी के लिए खूब सराहा है। जबकि शो में निहारिका चौकसी और आकाश आहूजा की जोड़ी को फैन्स टेलीविजन के राहुल और अंजलि के रूप में देखते है और उन पर जी भर कर अपना प्यार भी लुटाया है। 
 
webdunia
लेकिन अब जल्द ही ये शो अलविदा कहने को तैयार है। ऐसे में दर्शकों को यकीनन दोनों के रियूनियन का इंतजार रहेगा। हाल में निहारिका चौकसे उर्फ फालतू ने शो के अलविदा कहने पर को-स्टार आकाश आहूजा के साथ अपनी यात्रा और इक्वेशन साझा किया है। 
 
उन्होंने कहा, फालतू मेरे दिल में एक खास स्थान बनाए रखेगा। मैंने शो से बहुत सारी चीजें सीखी है जिसे मैं हमेशा अपने पास संजो कर रखूंगी। ये शो भले ही खत्म हो गया है लेकिन मैं अभी भी फालतू की तरह ही बातचीत करती हूं। आकाश में, मुझे जीवन भर के लिए अपना सबसे भरोसेमंद साथी मिल गया है और मैं उसके साथ साझा किए गए पलों और शो को हमेशा याद रखूंगी। गुडबाय हमेशा मुश्किल होते है लेकिन नई शुरुआत का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट ने की ऐश्वर्या राय की जमकर तारीफ, एक्ट्रेस को बताया 'फुल मून'