Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निखिल आडवाणी की फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार, वसूलेंगे इतनी फीस!

Advertiesment
हमें फॉलो करें निखिल आडवाणी की फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार, वसूलेंगे इतनी फीस!
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (13:41 IST)
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही है। हाल ही में उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई और इससे पहले 'मिशन मंगल'। इसके अलावा उनके पास 5-6 फिल्में और हैं। अब खबर है कि अक्षय कुमार निखिल आडवाणी और वासु भगनानी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।


निखिल के साथ अक्षय ने फिल्म 'एयरलिफ्ट' में काम किया था, जो सुपरहिट रही थी। खबरों के अनुसार अक्षय और निखिल की यह फिल्म एक्शन और मनोरंजन से भरपूर होगी। अक्षय और निखिल के अलावा इस फिल्म से प्रोड्यूसर वाशु भागनानी भी जुड़े होंगे। माना जा रहा है कि इस फिल्म को रंजीत तिवारी डायरेक्ट करेंगे।
खबरों की माने ते अक्षय इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए फीस के तौर पर ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय पिछले काफी समय से बैक टू बैक हिट दे रहे हैं और इस फिल्म के लिए इतनी फीस डिजर्व करते हैं।
 
अक्षय की ये फिल्म भी असल जिंदगी की घटना पर बेस्ड होगी। जिसमें हार्ड कोर एक्शन ड्रामा देखने को मिलेगा। इस बिग बजट फिल्म का अधिकतम हिस्सा लंदन में शूट किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिशा पाटनी ने सलमान खान को बताया सांता क्लॉज, बोलीं- आ रहे हैं क्रिसमस पर गिफ्ट लेकर