Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तकलीफ में है फिल्म 'भारत' की क्रू, सलमान खान का चल रहा है राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें तकलीफ में है फिल्म 'भारत' की क्रू, सलमान खान का चल रहा है राज
सलमान खान अपनी हर फिल्म में मर्ज़ी चलाते हैं यह तो पता है, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। बिग बॉस सीज़न 12 को होस्ट करने वाले सलमान खान फिलहाल अली अब्बास ज़फर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म कई पड़ावों से गुज़रते हुए आगे बढ़ रही हैं और फिल्म की शूटिंग भी चल रही है। लेकिन यहां ऐसी खबर है कि सलमान खान के फैंस तक चौंका जाएंगे। 
 
मेकर्स अपनी फिल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं देना चाहते यह समझ आता है लेकिन 'भारत' के सेट पर कुछ ऐसा हो रहा है जो कहीं देखा नहीं गया। सलमान खान की फिल्म 'भारत' के सेट पर बहुत सी पाबंदी है जिससे क्रू भी परेशान है। लगता है भारत के मेकर्स अपनी प्राइवेसी को लेकर ज़्यादा ही सतर्क हो रहे हैं। आखिर हो भी क्यों ना, भारत है ही ऐसी फिल्म। 
 
'भारत' में सलमान खान के करीब पांच लुक दिखाए जाएंगे। ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की टीज़र या फर्स्ट लुक के पहले सलमान का कोई भी लुक सामने आकर फिल्म की एक्साइटमेंट ना खराब कर दे। इसलिए शूटिंग के दौरान किसी भी क्रू मेंबर को सेट पर फोन ले जाना मना है। 
 
यही नहीं, यहां और भी कई पाबंदी लगाई गई है। सूत्र के मुताबिक फिल्म के सेट के बाहर एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिखा है कि सेट पर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है, किसी विज़िटर को भी अनुमति नहीं है और आईडी कार्ड के बगैर भी किसी को अनुमति नहीं  है। 
 
यह तीन रुल्स 'भारत' के सेट पर चल रहे हैं और इसे देखकर वाकई समझ आ रहा है कि मेकर्स इसे कितना पर्सनल रखना चाहते हैं। आजकल दौर वैसे भी लीक होने का चल पड़ा है। ऐसे में मेकर्स ऐसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते जिससे फिल्म का मज़ा किरकिरा हो जाए। हाल ही में सलमान खान के इस फिल्म से दो लुक वायरल हो ही गए जिसके बाद मेकर्स को यह कड़ा निर्णय लेना पड़ा और अब सेट पर पाबंदी के साथ शूटिंग चल रही है। 

 
फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ पहले प्रियंका चोपड़ा लीड में थी। प्रियंका के फिल्म से बाहर हो जाने के बाद सलमान की फेवरेट कैटरीना इस फिल्म की लीड हैं। साथ ही इसमें जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर जैसी सितारें भी मौजुद हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयुष्मान को पसंद है बड़ी उम्र की लड़कियां, किसिंग सीन से शादीशुदा लाइफ में झेलनी पड़ी थी परेशानी