Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नूपुर सेनन की आवाज में आएगा 'फिलहाल' सॉन्ग का 'अनप्लग्ड' वर्जन

Advertiesment
हमें फॉलो करें नूपुर सेनन की आवाज में आएगा 'फिलहाल' सॉन्ग का 'अनप्लग्ड' वर्जन
, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (16:36 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि बी पार्क के म्यूजिक वीडियो फिलहाल से नूपुर सेनन का एक्टिंग इतना सफल होगा इसके साथ ही उनके अभिनय की शानदार शुरुआत हुई है। वीडियो ने यूट्यूब पर 600 मिलियन व्यू-मार्क को पार कर लिया है और यह हर मिनट बढ़ रहा है।

 
जिस तरह से इस म्यूजिक वीडियो को दर्शकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, उसे देखते हुए, निर्माता पहले से ही एक सीक्वल लाने के लिए तैयार हैं और हाल ही में इस सीक्वल म्यूजिक वीडियो के पहले पोस्टर को साझा किया गया था, यह म्यूजिक वीडियो के इतिहास में पहली बार है कि किसी म्यूजिक वीडियो का सीक्वल आएगा। 
 
webdunia
अक्षय कुमार के साथ नूपुर की केमिस्ट्री इस म्यूजिक वीडियो में युवाओं द्वारा खूब पसंद की गई थी। हजारों की तादाद में रिक्वेस्ट मिलने के बाद, नूपुर अपनी आवाज में इस सॉन्ग का अनप्लग्ड वर्जन लाएगी, इसका वे वीडियो भी लाएगी। बता दे कि नपुर एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका भी हैं।
 
इस सॉन्ग के बारे में बात करते हुए नूपुर ने कहा, यह एक खुशनुमा अहसास है। मुझे अभी तक विश्वास नही हो रहा है कि म्यूजिक वीडियो ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। फिलहाल सॉन्ग के अनप्लग्ड वर्जन के लिए में बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। में सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं, मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए। में खुश हूं कि फिलहाल यह मेरी जर्नी का हिस्सा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुश रहना बेहद मुश्किल काम: जैकलीन फर्नांडीस