2016 में दो वर्ष बाद दो सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जहां एक और अन्य सितारे ज्यादा फिल्म करने के इच्छुक रहते हैं वहीं आमिर खान और रितिक रोशन की गिनती उन स्टार्स में होती है जो ज्यादा बड़े परदे पर नजर नहीं आते। इसके पीछे ये कारण है कि वे गुणवत्ता पर बहुत ज्यादा जोर देते हैं।
आमिर खान की इस वर्ष 'दंगल' रिलीज होने वाली है। इसके पहले उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर मूवी 'पीके' 2014 में प्रदर्शित हुई थी। इसी तरह रितिक रोशन की 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली 'बैंग बैंग' 2014 में रिलीज हुई थी। इस वर्ष रितिक की 'मोहेंजो दारो' प्रदर्शित हो रही है।
दोनों से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि रितिक और आमिर की सोच लगभग एक जैसी है। वे अपनी ऊर्जा और समय एक ही फिल्म पर खर्च करते हैं। अपने रोल में डूब जाते हैं। आमिर ने एक पहलवान की भूमिका निभाने के लिए दो वर्ष लिए। इसी तरह रितिक ने 'मोहेंजो दारो' के लिए विशेष तैयारियां की।
दोनों एक्टर्स के फैंस उस बात का इंतजार कर रहे हैं जब ये दोनों सितारे एक बार फिर अपना जादू बिखरेंगे।