Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनू सूद के नाम पर शख्स कर रहा था ठगी, एक्टर ने उठाया यह कदम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनू सूद के नाम पर शख्स कर रहा था ठगी, एक्टर ने उठाया यह कदम
, सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (16:06 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बीते साल कोरोना काल से ही लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। सोनू सूद के इस नेक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। लेकिन उनके नाम का कुछ लोग गलत फायदा भी उठा रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने मुंबई के ओशिवाड़ा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने उस शख्स का नाम रिवील किया, जो उनके नाम से लोगों से पैसे ठग रहा था।

 
दरअसल सोनू सूद के नाम से वो शख्स सोशल मीडिया पर कई यूजर्स से पैसे ले रहा था। ऐसे में 4 अप्रैल को साइबराबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने आशीष कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो महज 23 साल का है। ये शख्स मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
 
webdunia
इस शख्स ने अपने ट्वीटर पर अपना एक फेक नंबर शेयर किया था, जिस पर लोगों से मनी ट्रांसफर करने को कहा, ताकि लाखों रुपए ऐंठ सकें। खुद एक्टर ने इस बात की जानकारी दी कि वो शख्स ट्वीटर पर सोनू सूद कॉर्पोरेशन का FXTD एडवाइजर बताकर जरुरतमंदों को आर्थिक मदद देगा।
 
पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ कि आरोपी ट्वीटर पर खुद को सोनू का सलाहकार बता रहा था। ऐसे में पीड़ित हुए शिकायतकर्ता ने 3 मार्च को पुलिस से संपर्क किया और बताया कि जब उसे पता चला की सोनू सूद लोगों की मदद करते हैं तो उसने एक्टर की चैरिटी कंपनी के फोन नंबर का पता गूगल के जरिए लगाया, जिससे उसे एक नंबर मिला और उसने नंबर पर कॉल किया।
 
जरुरतमंदों की मदद के लिए सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय में कई लोगों की हर तरीकें से मदद की। सभी के घर पहुंचने के लिए अपने पैसे पर बसों की व्यवस्था की, उनके खाने पीने तक का ख्याल रखा। ऐसे में सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये मैसेज पोस्ट किए थे कि लोग उनके नाम से फ्रॉड ना करें। 
 
अगर किसी फ्रॉड करने वाले को आर्थिक मदद चाहिए तो सोनू खुद उनकी मदद कर उन्हें नौकरी दिला सकते हैं, लेकिन किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे चीट ना करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकिनी पहन बेड पर आराम फरमाती नजर आईं करिश्मा तन्ना, हॉट तस्वीर वायरल