भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर के डॉल्बी थिएटर में चल रहे ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में भारत ने दो कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए है। अभी तक कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में और 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल हुआ है।
ऑस्कर 2023 में भारत की ओर से तीन नॉमिनेशन मिले थे। जिसमें से दो कैटेगरी में भारत ने ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया। हालांकि भारत की बेस्ट फीचर डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में 'ऑल देट ब्रीथ' को भेजा गया था, जिसे अवॉर्ड हासिल नहीं हुआ है। इस कैटेगरी में 'नैवेल्नी' को अवॉर्ड मिला है।
वहीं बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड इस साल 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' ने हासिल किया है। इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, एल्विस, द फेबेलमैन्स, टार, टॉप गन: मेवरिक जैसी फिल्मों को हराकर अवॉर्ड अपने नाम किया है।
खास बात यह है कि ऑस्कर 2023 के लिए 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' को 11 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
Edited By : Ankit Piplodiya