Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ': राम गोपाल वर्मा पर कहानी चोरी का इल्ज़ाम

हमें फॉलो करें 'गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ': राम गोपाल वर्मा पर कहानी चोरी का इल्ज़ाम
सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा की गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ का ट्रेलर बहुत चर्चा में रहा। बॉलीवुड में सनी लियोनी के बाद एक और पॉर्न स्टार मिया माल्कोवा को राम गोपाल वर्मा ने एंट्री दिलवाई है। इस फिल्म का ट्रेलर अच्छे और बुरे दोनों कारणों से चर्चा में रहे। 
 
इस फिल्म को एडल्ट फिल्म की तरह बनाया गया है जिसमें एक्ट्रेस की पॉर्न स्टार बनने की कहानी बताई गई है।  मिया मल्कोवा ने फिलोसॉफी के बारे में बात की और बताया कि उन्होंने इस तरह के वीडियो में काम करने का फैसला क्यों लिया। 
 
अब इसकी चर्चा एक और कारण से हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद, सरकार 3 के राइटर पी. जया कुमार ने राम गोपाल वर्मा पर फिल्म को लेकर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया है। जया कुमार ने बताया कि जीएसटी की कहानी एक किताब या कहे स्क्रिप्ट से लिया गया है जिसे मैंने लिखा था। 
 
मैंने राम गोपाल वर्मा को इसे दिखाया था ताकि इसे लेकर मुझे इस पर राय मिल सके। लेकिन जब मैंने ट्रेलर देखा तब मैं चौंक गया क्योंकि जीएसटी मेरे काम की कार्बन कॉपी है। जो मिया माल्कोवा के पहले शब्द से शुरू होकर ट्रेलर के अंत तक वैसी ही है जैसी मेरी कहानी है। 
 
उनकी सहमति के बिना उनकी स्क्रिप्ट का प्रयोग करना पी जया को इतना गलत लगा कि उन्होंने राम गोपाल  के साथ काम ना करने का फैसला लिया है। फिल्म के ट्रेलर में एडल्ट एक्टर मिया माल्कोवा ही नज़र आ रही हैं। वे अपनी कहानी इसमें बता रही हैं। गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ का पूरा वीडियो मिया माल्कोवा की ऑफिशियल वीडियो चैनल पर 26 जनवरी, 2018 को जारी किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शूटिंग खत्म कर संदीप और पिंकी हो गए फरार