संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी है। भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्मों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कलेक्शन 'बाजीराव मस्तानी' ने किया है, लेकिन जल्दी ही पहले नंबर पर पद्मावत का नाम होगा। दूसरे वीकेंड तक 'पद्मावत' 'बाजीराव मस्तानी' से आगे निकल जाएगी।
फिल्म ने पेड प्रिव्यू के जरिये पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले दिन 19 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27 करोड़ रुपये, चौथे दिन 31 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 15 करोड़ रुपये, छठे दिन 14 करोड़ रुपये, सातवें दिन 12.50 करोड़ रुपये और आठवें दिन 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया है।
इस तरह से भारत में फिल्म ने आठ दिनों में 166.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 2018 में सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म 'पद्मावत' बन चुकी है। दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। जल्दी ही यह 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।