Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब गुजरात और राजस्थान के दर्शक देख पाएंगे पद्मावत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब गुजरात और राजस्थान के दर्शक देख पाएंगे पद्मावत
, गुरुवार, 29 मार्च 2018 (18:05 IST)
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म "पद्मावत" ने अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। बॉक्स ऑफिस पर यह वर्ष 2018 की अब तक की सबसे सफल फिल्म सिद्ध हुई। इस साल जनवरी में रिलीज हुई "पद्मावत" ने जहाँ एक तरफ दर्शकों की वाहवाही लूटी तो वहीं भारत में ऐसे दो राज्य थे जो इसकी भव्यता से वंचित रह गए।
 
गुजरात और राजस्थान राज्य के दर्शकों को यह फिल्म नहीं देखने को मिली। मध्यप्रदेश में भी यह फिल्म देर से प्रदर्शित हुई और अभी भी वहां के कई शहर में यह फिल्म नहीं लगी। लेकिन अब इन राज्यों के लोगों का इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए वह अब पद्मावत को सबसे पहले अमेज़ॉन प्राइम वीडियो इंडिया पर देख पाएंगे।
 
थिएटर में अपनी रिलीज के कुछ हफ़्तों के बाद, पद्मावत को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर जारी कर दिया गया है जिसके तहत अब दुनिया भर के लोगों के साथ ही इन राज्यों के लोग अब "पद्मावत" की खूबसरती का दीदार कर पाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया को छोड़ माहिरा से मिलने पहुंचे रणबीर कपूर