संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' अब सही ट्रेक पर आ गई है। फिल्म के कलाकार घोषित हो गए हैं। फाइनेंस करने वाले आ गए हैं। शूटिंग शुरू होने वाली है। भंसाली के अनुसार वे अगले वर्ष क्रिसमस पर अपनी फिल्म प्रदर्शित करेंगे, यानी इस बार भी वे पिछली बार की तरह बड़ी फिल्म से टकराने के मूड में हैं।
भंसाली की पिछली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' शाहरुख खान की 'दिलवाले' के सामने प्रदर्शित हुई थी। किंग खान की फिल्म के सामने न केवल भंसाली की फिल्म सफल साबित हुई बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी आगे रही।
इस बार भंसाली एक और 'खान' से टक्कर लेने के मूड में हैं। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' क्रिसमस 2017 पर प्रदर्शित होगी। पद्मावती और टाइगर जिंदा है की टक्कर होने वाली है।