Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

27 साल छोटी इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग जुड़ा दाऊद इब्राहिम का नाम, इमरान खान की भी हैं करीबी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 27 साल छोटी इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग जुड़ा दाऊद इब्राहिम का नाम, इमरान खान की भी हैं करीबी
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (17:28 IST)
भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम इन दिनों सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड की कई हसीनाओं के बाद अब दाऊद का नाम पाकिस्तान की अभिनेत्री 'ग्लैमरस गर्ल' मेहविश हयात के साथ जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दाऊद ने अपनी पहुंच के दम पर इन्हें कई बड़ी फिल्मों में रोल दिलवाया।

 
मेहविश को गैंगस्टर गुड़िया के नाम से भी जाना जा रहा है। खबरों के अनुसार मेहविश के केवल दाऊद ही नहीं, कई क्रिकेटर और पाकिस्तान पीएम इमरान खान से भी करीबी संबंध हैं। पिछले साल मेहविश हयात को पाकिस्तान के नागरिक पुरस्कारों में से एक तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया था। 
 
मेहविश हयात ने अपने करियर की शुरुआत में एक आटइम नंबर किया था। महविश की उम्र 37 साल है, वह दाऊद से 27 साल छोटी हैं। अपने लुक के लिए जानी जाने वालीं हयात पाकिस्तान की एक टॉप सिंगिंग स्टार भी है और अक्सर कुछ जानी-मानी हस्तियों के कार्यक्रमों को होस्ट करती हैं। 
 
खबरों के अनुसर दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आने के बाद मेहविद को कुछ हाई बजट की फिल्में मिलीं। दाऊद पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को फंड करता है। उसके कराची और लाहौर में कई बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से संबंध हैं। बताया जाता है कि कुछ साल पहले तक मेहविश पाकिस्तान में कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं थीं। हालांकि अब वो पाकिस्तान की मीडिया और ग्लैमर इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा बन गई हैं।
 
मेहविश हयात के ट्विटर पर 14 लाख फॉलोवर्स हैं। हाल में हयात को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं हयात का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्होंने दाऊद के साथ अपने संबंधों को नकारते हुए कहा कि जो उनसे जलते हैं उन्होंने ही यह अफवाह फैलाई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमन्ना भाटिया के पेरेंट्स को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव