Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पलक सिधवानी ने भी कहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा, मेकर्स पर लगाया था मेंटल हैरासमेंट का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें पलक सिधवानी ने भी कहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा, मेकर्स पर लगाया था मेंटल हैरासमेंट का आरोप

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (15:31 IST)
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं। वहीं अब शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी' ने भी क्विट कर दिया है। बीते दिनों पलक ने मेकर्स पर मेंटल हैरासमेंट का आरोप लगाया था। मेकर्स ने पलाक के खिलाफ लीगल नोटिस भी जारी किया था। 
 
इसके बाद से ही पलक ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया था। पलक सिधवानी ने अपने आखिरी एपिसोड़ को शूट कर लिया है। एक्ट्रस ने कुछ तस्वीरें और एक स्पेशल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे उन्होंने को-एक्टर्स को डेडीकेट किया है। 
 
पलक सिधवानी ने तारक मेहता की स्टारकास्ट के साथ कई तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, सेट पर मेरा लास्ट डे था और मैंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। बीते 5 सालों की मेरी मेहनत, हार्डवर्क और डेडीकेशन मैं अपने साथ लेकर यहां से निकल रही हूं। 
उन्होंने लिखा, मेरी इस जर्नी में मुझे जो ऑडियन्स का प्यार और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। इस जर्नी के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। बहुत शानदार लोगों के साथ मैंने काम किया, जिनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और करने को भी। मैंने सिर्फ अपने को-स्टार्स से ही नहीं सीखा, बल्कि बिहाइंड द सीन मौजूद लोगों से भी बहुत कुछ सीखा है। स्पॉट टीम के लोगों से, हेयरस्टाइलिस्ट से, मेकअप टीम और सबसे कुछ न कुछ मैंने सीखा ही है।
 
पलक ने आगे लिखा, हमारी अलविदा आंसुओं से भरी हुई थी। एक टीम के रूप में जो हम लोगों ने मेमोरिज बनाई, मैं उन्हें संजोकर रखूंगी। एक कलाकार के लिए सेट पर कदम रखना सबकुछ छोड़कर अपने काम पर फोकस करना ही बेस्ट देने के बराबर है। मैंने अपना फाइनल शॉर्ट भी ऐसा ही दिया। मैं अपनी आखिरी परफॉर्मेंस रात 8:30 बजे देखी। क्योंकि मैं सभी तो गुड बाय कह रही थी।
 
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी तीसरी एक्ट्रेस थीं। इससे पहले निधि भानुशाली और झील मेहता यह किरदार निभा चुकी हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोरा फतेही ने पेरिस फैशन वीक में किया डेब्यू, लुई वुइटन के आउटफिट पहन दिखाई ग्लैमरस अदाएं