Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोमांटिक कॉमेडी 'जब खुली किताब' में नजर आएगी पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रोमांटिक कॉमेडी 'जब खुली किताब' में नजर आएगी पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी
, बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (16:04 IST)
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और शू स्ट्रैप फिल्म्स मिलकर 'जब खुली किताब' फिल्म ला रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया एक रोमांटिक जोड़े के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म सौरव शुक्ला द्वारा लिखी गई 'जब खुली किताब' नाटक पर आधारित है। फिल्म का निर्देशक सौरभ शुक्ला कर रहे हैं।

 
हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। फिल्म में टैलेंटेड अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में समीर सोनी, नौहीद सायरेसी और अन्य भी दिखाई देंगे।
 
फिल्म 'जब खुली किताब' में दो बुजुर्गों की कहानी दिखाई गई हैं, जिनके बीच आपस में गहरा प्रेम होता है और 50 वर्ष तक दोनों एकसाथ रहने के बाद तलाक लेने की सोचने लगते हैं। इस फिल्म में रिश्तों की खामियां और पारिवार पर इसके प्रभाव को दिल से और हंसी मजाक के साथ दिखाई जाएगी।
 
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, फिल्म 'जब खुली किताब' मूलरूप से बहुत ही प्यारी रोमांचक कहानी है, यह बाकी रोमांस से बेहद अलग है। यह फिल्म सामान्य उतार-चढ़ाव को बाधित करती है और दर्शाती है कि कैसे किसी भी उम्र में प्यार एक अव्यवस्थित और उत्तेजक मामला बन सकता है।
 
उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी में पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी उल्लेखनीय और अद्भुत है। हमें बेहद खुशी है कि हम सौरभ शुक्ला और शू स्ट्रैप फिल्म्स के साथ मिलकर इस दिलचस्प फिल्म पर काम कर रहे हैं।
 
सौरभ शुक्ला ने कहा, जब खुली किताब यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, मुझे बेहद खुशी है कि पंकज कपूर और डिंपलकपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। हम सभी कहते हैं कि किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता और स्पष्ट होना चाहिए लेकिन हम में से कितने लोग हैं जो अपने रिश्तों की सच्चाई का सामना करने के लिए तैयार हैं। फिल्म एक खुशियों से भरपूर है, जहां आप हंसते हैं, प्यार में पड़ते हैं और इस अनोखे जोड़े के साथ रोते हैं। मैं समीर नायर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए मेरा साथ दिया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' के सीक्वल पर शुरू हुआ काम, यह मशहूर राइटर लिख रहा स्क्रिप्ट