Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंकज त्रिपाठी ने शुरू की ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग, निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pankaj Tripathi will play the character of Atal Bihari Vajpayee

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 8 मई 2023 (15:30 IST)
film main atal hoon shooting start : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बायोपिक फिल्म 'मैं अटल हूं' बनने जा रही है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल जी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म से पंकज का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। वहीं अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर 'मैं अटल हूं' की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। 

 
यह फिल्म भारत के प्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीतिक करियर के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो न केवल एक राजनेता थे, बल्कि एक कवि, एक सज्जन और एक राजनेता भी थे। मुंबई में शूटिंग शुरू करते हुए टीम के पास देश के विभिन्न हिस्सों जैसे मुंबई और लखनऊ को कवर करने के लिए 45 दिनों से अधिक का लंबा शेड्यूल होगा।
 
पंकज त्रिपाठी ने एक कहा, हमारे महान नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने का मौका मिलना अपने आप में एक सम्मान की बात थी, उनकी जीवन शैली और भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को समझने के लिए हमने कठोर पठन सत्र आयोजित किए। आज जब हम मैं अटल हूं की शूटिंग शुरू कर रहे हैं तो बहुत खुशी हुई। 
 
निर्देशक रवि जाधव ने कहा, मैंने पंकज जी को अटल जी को जानने और समझने की प्रक्रिया में शामिल होते देखा है। मुझे यकीन है कि इस तरह के कुशल व्यक्तित्व को निभाने के लिए पंकज जी से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था। हमारी फिल्म के साथ वही जादू पैदा करने की उम्मीद है जो अटल जी ने अपने जीवन और हमारे देश के लिए अपनी दृष्टि के साथ बनाया था।
 
निर्माता विनोद भानुशाली ने साझा किया, मैं अटल हूं एक विशेष फिल्म है। फिल्म से जुड़ा हर व्यक्ति इसे हमारे दर्शकों के लिए बेहतरीन अनुभवों में से एक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हमने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए ग्राउंड पर आने से पहले कहानी से लेकर हमारे हर किरदार के जगह तक के लिए काफी शोध किया है।
 
बता दें कि 'मैं अटल हूं' को 3 बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव निर्देशित कर रहे हैं। भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'मैं अटल हूं' विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और 70 एमएम टॉकीज के जीशन अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द केरल स्टोरी' का विरोध करने वालो को शबाना आजमी ने दिया जवाब, बोलीं- जो लोग बैन करने की बात करते हैं...