Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पर्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे पंकज त्रिपाठी, बायोपिक का निर्देशन करेंगे रवि जाधव

हमें फॉलो करें पर्दे पर अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे पंकज त्रिपाठी, बायोपिक का निर्देशन करेंगे रवि जाधव

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 (17:13 IST)
अपने राजनीतिक करियर में तीन बार प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर जब से फिल्म बनाने की घोषणा हुई है, तब से ही दर्शकों के बीच इस बात को जानने की आतुरता है कि कौन सा अभिनेता सिल्वर स्क्रीन पर अटल जी की भूमिका निभाएगा जो कि एक उत्कृष्ट नेता रह चुके हैं। 

 
वहीं अब इस बात का खुलासा हो गया है कि कौन सा एक्टर पर्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आने वाला है। अटल जी की बायोपिक 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए - अटल' में पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव निर्देशित करेंगे जो कि मराठी फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशकों में से एक हैं और इस फिल्म के लेखन उत्कर्ष नैथानी हैं। 
  
webdunia
अटल जी की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, पंकज त्रिपाठी ने कहा, अटल जी जैसे महान मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि उससे भी बढ़कर एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि भी थे। मेरे जैसे अभिनेता के लिए अटल जी का किरदार निभाना एक विशेषाधिकार की तरह है। 
 
फिल्म के निर्देशक रवि जाधव ने कहा, एक निर्देशक के तौर पर मेरे लिए अटल जी की जिंदगी से जुड़ी कहानी से बेहतर कोई कहानी हो ही नहीं सकती थी। इसके अलावा मेरे पास पंकज त्रिपाठी जैसे अभिनेता है और निर्माताओं का सहयोग भी है जो मुझे एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करता है। मुझे उम्मीद है कि मैं फिल्म ‘अटल’ के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
 
webdunia
निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, जब से हम सभी ने फिल्म की चर्चा शुरू की थी, उस वक्त से ही पंकज त्रिपाठी हम सभी के दिमाग में थे। वर्तमान समय के बेहतरीन अभिनेताओं में शामिल पंकज जी को अटल जी की भूमिका में पाकर हम खुश हैं। इस फिल्म के अलावा रवि जाधव जैसे बेहतरीन निर्देशक इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जिसके अंदर अटल जी जैसे अनुकरणीय नेता की कहानी को बड़े परदे पर पेश करने की बेहतरीन कला है।
 
बता दें कि भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'अटल' विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और 70एमएम टॉकीज के जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवंबर-दिसंबर की ठंड में सफर पर जा रहे हैं तो साथ में रखें 10 चीजें