Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पार्चड लव मेकिंग सीन को किया धुंधला

हमें फॉलो करें पार्चड लव मेकिंग सीन को किया धुंधला
राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म 'पार्चड' 23 सितम्बर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के लव मेकिंग सीन की काफी चर्चा है और ये दृश्य वायरल भी हो चुके हैं। ये सीन राधिका आप्टे और आदिल हुसैन पर फिल्माए गए हैं।  
 
इसी वजह से फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने फैसला लिया है कि इन दृश्यों को धुंधला कर दिया जाए। उनका मानना है कि ये सीन सभी ने देख लिए हैं। सेंसर इन दृश्यों पर आपत्ति ले सकता है। बेहतर है कि इन दृश्यों को धुंधला कर दिया जाए। वैसे भी यह सेक्सी फिल्म नहीं है बल्कि इसका कंटेंट मजबूत है। 
 
पार्चड को लीना यादव ने निर्देशित किया है। मेलबोर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की काफी सराहना हुई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृष 4 की घोषणा... क्रिसमस 2018 पर शाहरुख से फिर होगी रितिक की टक्कर