Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, इम्तियाज अली ने खिलाए खूब पराठे

फिल्म में रिणीति ने अमर सिंह की पत्नी अमरजोत कौर किरदार निभाया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए परिणीति चोपड़ा ने बढ़ाया था 15 किलो वजन, इम्तियाज अली ने खिलाए खूब पराठे

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (18:08 IST)
Film Amar Singh Chamkila: बॉलीवुड फिल्ममेकर इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं। यह फिल्म पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। 
 
इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अमर सिंह की भूमिका में हैं, जबकि परिणीति अमर सिंह की पत्नी अमरजोत कौर बनी हैं। इस फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा ने अपना वजन 15 किलोग्राम बढ़ाया था। इसकी वजह से बीते ‍दिनों परिणीति की प्रेगएनंसी की खबरें भी सामने आने लगी थी।
 
 
webdunia
परिणीति चोपड़ा ने बताया, किसी भी फिल्म या बायोपिक में अपने जैसा दिखने का कोई मतलब नहीं और इसलिए मैंने तुरंत अमरजोत के किरदार में ढलने की कोशिश की और इसके लिए इम्तियाज ने मुझे खूब परांठे भी खिलाए। इस फिल्म में मैं बिल्कुल अमरजोत कौर के जैसा दिखना चाहती थी और इसलिए मैंने 15 किलो वजन बढ़ाया।
परिणीति ने कहा, अमरजोत ने गर्भावस्था के दौरान शो ‍किया था और मुझे वह भूमिका निभानी थी। मेरे वजन सिर्फ फिल्म के लिए ही बढ़ा हुआ था। इम्तियाज के साथ इस फिल्म की शूटिंग में मुझे जितना मजा आया, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी और फिल्म में इतना मजा आएगा। यह बहुत अच्छा अनुभव था। 
 
कौन थीं अमरजोत कौर
अमरजोत कौर सिंगर अमर सिंह चमकीला के बैंड में एक फीमेल सिंगर थी। दोनों ने कई हिट गाने गाए। अमर सिंह और अमरजोत की जोड़ी ना सिर्फ पंजाब बल्कि विदेशों तक भी छा गई। साथ काम करते करते दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद अमर ‍सिंह चमकीला ने अमरजोत संग दूसरी शादी रचा ली थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विद्या बालन को पहले बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा, एक्ट्रेस बोलीं- मैं टूट गई थीं...