मुंबई। अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने बुधवार को कहा कि अगर हम हिन्दी फिल्म जगत में यौन उत्पीड़न की घटनाओं को नजरअंदाज करते रहेंगे तो यह केवल आरोपियों को बढ़ावा देगा।
परिणीति ने कहा, जैसे ही आपको कुछ पता चले, आप कदम उठाएं। अगर आप चुप रहते हैं, तो आप इसे बढ़ावा देते हैं। अगर मुझे पता है कि आप महान पुरुष नहीं हो, तो मैं क्यों आपके साथ फिल्म करूंगी या अभिनय करूंगी?
परिणीति ने कहा, क्योंकि ऐसा कर आप उस व्यक्ति को बढ़ावा दे रहे हैं और उसे लगता है कि चलों मैं इससे बच गया। इसे अब मैं फिर यह कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि फिल्म जगत के लोग उनके (यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे लोगों के) साथ काम नहीं करेंगे। (भाषा)