Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान और गोविंदा पार्टनर बनने के लिए तैयार!

हमें फॉलो करें सलमान खान और गोविंदा पार्टनर बनने के लिए तैयार!
सलमान खान, कैटरीना कैफ और गोविंदा स्टारर फिल्म 'पार्टनर' ने 2007 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। यह पहला मौका था जब कैटरीना और सलमान एक ही फिल्म में होने के बावजूद साथ नहीं थे। इसके साथ ही गोविंदा का भी बॉलीवुड में कमबैक इस फिल्म से हुआ था। अब खबर है कि गोविंदा एक बार फिर इस फिल्म के सीक्वल के साथ बड़े परदे पर नज़र आ सकते हैं। 
 
फिल्म सोहेल खान निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म के लिए सोहेल ने दो टाइटल रजिस्टर भी कर दिए हैं- कैरी ऑन पार्टनर और पार्टनर 2। फिल्म के सीक्वल की तैयारी काफी पहले से शुरू हो गई थी, लेकिन स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी। सोहेल ने फिल्म के बारे में बताया कि मैं जल्द ही फिल्म पर काम शुरू करने वाला हुं और अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हुं। फिल्म 'पार्टनर' डेविड धवन ने निर्देशित की थी। 
 
इसके अलावा फिल्म में लीड एक्टर्स में सलमान खान और गोविंदा का ही नाम सामने आ रहा है। वैसे गोविंदा, सलमान से ज़्यादा उम्मीद नहीं रखते हैं। खबर थी कि गोविंदा की बेटी टीना आहुजा को सलमान लांच करने वाले थे लेकिन अब तक कर नहीं पाए, इसलिए गोविंदा उनसे नाराज़ हैं। अब पुरानी बातों को भुलते हुए गोविंदा पार्टनर के सीक्वल में सपोर्टिंग रोल निभाने वाले हैं। 
 
गोविंदा ने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मैं क्यों सलमान के साथ काम नहीं करुंगा? हमें एक-दूसरे से कोई परेशानी नहीं है। 
 
फिल्म में सलमान और गोविंदा के अलावा सोहेल अब दो और यंग एक्टर्स को भी लेने वाले हैं। फीमेल लीड में कैटरीना और लारा दत्ता की जगह भी नई एक्ट्रेसेस को लिया जाना है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद फिर साथ नजर आएंगे वरुण-सिद्धार्थ-आलिया