रिलीज के पहले कोई नहीं जानता था कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मूवी 'पठान' ऐसा रिकॉर्ड बनाएगी कि सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाएगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
फिल्म के हिंदी वर्जन के कलेक्शन की बात की जाए तो 36 दिनों में यह फिल्म 511.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और यह किसी भी हिंदी फिल्म का भारत में सर्वाधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। इसके पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन के नाम था।
पठान की सफलता बेहद चौंकाने वाली है। शाहरुख खान अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। हिट फिल्म दिए उन्हें वर्षों हो गए थे। रिलीज के पहले फिल्म को लेकर विवाद खड़े हो गए थे। रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी जा रही थी। बहिष्कार की बातें हो रही थीं। लेकिन दर्शकों ने इस मूवी को हाथों-हाथ लिया।
यदि सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो पठान पहले, बाहुबली 2 दूसरे, केजीएफ 2 तीसरे और दंगल चौथे स्थान पर है। ध्यान देने की बात है कि यहां पर फिल्म के हिंदी वर्जन के भारत में कलेक्शन की बात हो रही है।
पठान की सफलता ने शाहरुख खान के करियर में प्राण फूंक दिए हैं। एक बार फिर किंग खान का मार्केट गरम हो गया है। उनकी दो फिल्में, जवान और डंकी, भी इसी साल रिलीज होंगी और माना जा रहा है कि वे भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती हैं।