शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जो किसी भी हिंदी फिल्म का पहले दिन का सर्वाधिक कलेक्शन है। इसके पहले यह रिकॉर्ड केजीएफ चैप्टर 2 के नाम था जिसने 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया था।
पठान को सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक तथा छोटे शहर से लेकर तो मेट्रो सिटी तक सफलता मिली है।
पिछले कुछ समय से असफलता से जूझ रहे शाहरुख खान के लिए भी पठान की सफलता राहत लेकर आई है।
किंग खान की 4 साल बाद कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आई है।
पठान की सफलता ऐतिहासिक है क्योंकि इस फिल्म के रिलीज होने के पहले कई तरह के विवाद पैदा हुए थे और कई संगठनों ने फिल्म का बहिष्कार करने का भी कहा था लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को प्यार देकर बहिष्कार करने वालों की हवा निकाल दी है।
दूसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन ऐतिहासिक रहने की उम्मीद है और माना जा सकता है कि यह फिल्म 2 दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म के प्रति दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन और शो की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में है।