Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पति पत्नी और वो के रीमेक में कार्तिक, भूमि और अनन्या

1978 में बनी थी पति पत्नी और वो

हमें फॉलो करें पति पत्नी और वो के रीमेक में कार्तिक, भूमि और अनन्या
1978 में बीआर चोपड़ा ने 'पति पत्नी और वो' नामक फिल्म बनाई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। अब उनके परिवार वाले अभय चोपड़ा और रेणु चोपड़ा टी-सीरिज के भूषण कुमार के साथ मिल कर इस फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे। 
 
इस फिल्म को बनाने की चर्चा कुछ दिनों से हो रही थी। तापसी पन्नू ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि उन्हें इस फिल्म के लिए चुन लिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। इस पर निर्माता की ओर से अधिकृत बयान जारी किया गया कि फिल्म के लिए कई कलाकारों से बात होती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें चुन लिया गया है। तापसी पन्नू से किसी तरह का वादा नहीं किया गया था। तापसी बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं और भविष्य में उनके साथ वे जरूर काम करना चाहेंगे। 
 
पति पत्नी और वो का रीमेक मुदस्सर अज़ीज निर्देशित करेंगे। मुदस्सर हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म बनाने में माहिर माने जाते हैं और उनका काम 'हैप्पी भाग जाएगी' में दर्शक देख चुके हैं। उम्मीद है कि वे इस क्लासिक फिल्म के रीमेक में पूरा न्याय करेंगे। 
 
41 साल पुरानी पति पत्नी और वो 
41 वर्ष पहले रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' आज भी कई लोगों को याद है। इस हास्य फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता ने लीड रोल निभाया था। 
 
संजीव कुमार और विद्या सिन्हा पति-पत्नी हैं और खुश हैं। संजीव की रंजीता नई बॉस बन कर आती है। उसकी सहानुभूति पाने के लिए संजीव बताते हैं कि उनकी पत्नी बीमार है। इस बात से बॉस और सेक्रेटरी नजदीक आ जाते हैं, जबकि सेक्रेटरी के इरादे कुछ और हैं। 
 
इस फिल्म का गीत 'ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए' बहुत हिट हुआ था। इस कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता अर्जित की थी। कमलेश्वर को इस फिल्म के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेअर अवॉर्ड मिला था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋचा चड्ढा की फिल्म 'शकीला' के पोस्टर्स देख तबीयत हो जाएगी मस्त