एक्ट्रेस पायल रोहतगी 9 जुलाई को रेसलर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। करीब 12 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। दोनों ने आगरा में सात फेरे लिए। पायल और संग्राम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
पायल और संग्राम की शादी की तमाम रस्में आगरा के जेपी पैलेस होटल में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई। वायरल हो रही तस्वीरों में उनकी शादी की सभी रस्में दिखाई गई हैं, जिसमें वरमाला, सात फेरे, मंगलसूत्र, सिंदूर समेत शादी की सभी रस्में हैं।
पायल रोहतगी सुर्ख लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ उन्होंने वी नेकलाइन ब्लाउज पहना था। अपने लुक को उन्होंने दो दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। नाक में नथ, मांग टीका, चूड़ी और बिंदी लगाए पायल बेहद प्यारी लग रही थीं।
वहीं संग्राम सिंह ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। दोनों अपने-अपने लुक में काफी सुंदर लग रहे थे। दोनों की शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए।
बता दे कि संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी से शादी करने की इच्छा हाल ही में जताई थी, वह अपने बर्थडे के दिन यानि 21 जुलाई को शादी करनेवाले थे। लेकिन शुभ मुहूर्त 9 जुलाई को निकला था। शादी के बाद यह कपल दिल्ली और मुंबई में अपने खास लोगों के लिए रिसेप्शन देगा।