Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फैंटम में 400 किलो बारूद इस्तेमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैंटम में 400 किलो बारूद इस्तेमाल
, शनिवार, 22 अगस्त 2015 (13:59 IST)
बजरंगी भाईजान की जबरदस्त सफलता के बाद निर्देशक कबीर खान एक्शन से भरपूर फैंटम लेकर आ रहे हैं। फैंटम एक अंडरकवर एजेंट की कहानी है जो सबसे अधिक घातक आतंकवादी हमलों में से एक 26/11 के मास्टरमाइंड की हत्या के मिशन पर है।

 
फिल्मकार सारी कहानी को हकीकत के समान दिखाना चाहते थे और यही वजह है कि फिल्म के एक्शन दृश्यों में असली बारूद का इस्तेमाल किया गया है। फैंटम में 400 किलो से भी ज्यादा बारूद का इस्तेमाल हुआ है। अधिकतर खतरनाक दृश्यों को फिल्माने में विशेषज्ञों की मदद ली गई है।

 
फिल्म की शूटिंग के लिए हुए धमाके इतने तेज थे कि आसपास रहने वालों ने उन्हें असली समझकर लोकल एजेंसियों को सूचित कर दिया था, परंतु फिल्म की टीम ने पहले से इसके लिए इजाजत ले ली थी और एजेंसियों को पहले से ही सूचना दे दी थी। सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म फैंटम की रिलीज डेट 28 सितंबर है। 


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi