24 मार्च को दो नायिका प्रधान फिल्में 'फिल्लौरी' और 'अनारकली ऑफ आरा' प्रदर्शित हुईं। अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ के कारण 'फिल्लौरी' को मल्टीप्लेक्सेस में ज्यादा शो मिले हैं।
फिल्म की ओपनिंग दिल्ली और पंजाब में बेहतरीन हुई है। दिलजीत यहां पर काफी प्रसिद्ध हैं। यह ओपनिंग लगभग 40 प्रतिशत है जो कि बड़े स्टार्स की फिल्मों को मिलती है। गाजियाबाद, नोएडा, पटियाला में भी सुबह के शो में दर्शकों की संख्या उत्साहजनक रही है।
देश के अन्य हिस्सों में फिल्म की ओपनिंग कमजोर रही है। उम्मीद की जा रही है कि शाम तक दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इस फिल्म की टारगेट ऑडियंड मल्टीप्लेक्स में सिनेमा देखने वाले दर्शक हैं। यही कारण है कि इसे बहुत कम सिंगल स्क्रीन में प्रदर्शित किया गया है।
फिल्म को मात्र 21 करोड़ रुपये में बना लिया गया है जिसमें से विभिन्न अधिकारों के बदले में 12 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। शेष राशि वसूल होना बेहद आसान लग रहा है। जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो यह मिश्रित है। पहले वीकेंड का बिजनेस इस फिल्म के लिए अति महत्वपूर्ण है।
अनारकली ऑफ आरा बहुत कम शो में प्रदर्शित हुई है। फिल्म को समीक्षकों ने तो सराहा है, लेकिन फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही है।