Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘फोबिया’ के सीक्वल की बनी योजना

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘फोबिया’ के सीक्वल की बनी योजना
राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘‘फोबिया’’ 27 मई को रिलीज हो रही है। अब इसके इसके सीक्वल की योजना भी बना ली गई।
फिल्म के निर्देशक पवन कृपलानी ने बताया, ‘‘जब मैंने इरोज इंटरनेशनल को ‘फोबिया’ की कहानी सुनाई थी तभी मेरे दिमाग में इस फिल्म की पहली और दूसरी कड़ी का विचार था। मुझे पता था कि मैं दूसरी फिल्म कैसे करूंगा, लेकिन मेरे पास तब कोई सटीक कहानी नहीं थी।’’
 
‘फोबिया’ में पवन ने एगोराफोबिया (अनजान एवं खुली जगहों या सार्वजनिक जगहों पर जाने से डर का एहसास) से गुजर रही नायिका महक (राधिका आप्टे) को दिखाया है जो पेशे से कलाकार है और वह अपने ही घर में फंस जाती है। वह न तो घर से बाहर जा सकती है और न ही घर के अंदर रह सकती है। ‘फोबिया 2’ में उनकी योजना उड़ान के दौरान के डर को दिखाने की है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उड़ान से डर लगता है और मुझे लगता है कि कई लोगों को इससे डर लगता होगा। लोग आजकल तेजी से फैल रहे आतंकवाद, विमान अपहरण या विमानों के लापता होने या किसी गड़बड़ी और दुर्घटना के बारे में सुन रहे हैं।’’ 
 
‘‘रागिनी एमएमएस’’ के निर्देशक के मुताबिक, जब आप विमान में होते हैं तो आप खुद को असहाय महसूस करते हैं क्योंकि स्थिति पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होता है। विमान में होने के दौरान कुछ भी गड़बड़ी हो सकती है। लेकिन अपनी सीट पर बैठे रहने और ईश्वर से जीवन बख्शने की दुआ मांगने के सिवा हमारे पास कोई चारा नहीं होता। जब भी मैं विमान में होता हूं तो मैं बहुत चिंतित रहता हूं और जो सबसे बड़ी पीड़ा होती है वह यह कि आप वहां से भागकर बच नहीं सकते।’’(भाषा) 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किम कारदाशियां के परिवार को 10 करोड़ डॉलर का ऑफर