Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक के लिए पिटबुल ने T-Series के साथ एक सप्ताह में किया सहयोग, जानें खास बातें

हमें फॉलो करें भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक के लिए पिटबुल ने T-Series के साथ एक सप्ताह में किया सहयोग, जानें खास बातें

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (17:11 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज़ हुआ है, और इसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस गाने में विश्व प्रसिद्ध रैपर पिटबुल, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, और नीरज श्रीधर की आवाज़ शामिल है, साथ ही कार्तिक आर्यन के सिग्नेचर हुक स्टेप्स भी। 
 
इस टैक की धुन और लय ने इसे इस साल का सबसे बड़ा हिट बनने की ओर अग्रसर किया है। पिटबुल ने इस गाने के लिए टी सीरीज के साथ सहयोग करने पर केवल एक सप्ताह में सहमति दी। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह ट्रैक मियामी में एक तूफान के दौरान रिकॉर्ड किया। 
 
हालांकि पिटबुल उस समय मुश्किल हालात का सामना कर रहे थे, फिर भी उन्होंने समय पर रिकॉर्डिंग को पूरा कर लिया। फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ तृपित डिमरी, विद्या बालन, और माधुरी दीक्षित भी हैं, जो इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज़्मी कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार इसे प्रस्तुत कर रहे हैं। 
 
'भूल भुलैया 3' के साथ, निर्माता इस लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर होगी, जिससे दर्शकों को एक शानदार अनुभव का वादा किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करवा चौथ का लेटेस्ट चुटकुला : बेचारे पतियों को न्याय चाहिए