बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके बाद से पुलिस ने उनकी सुरक्षा सख्त कर दी है। हाल ही में सलमान को एक धमकी भरा ईमेल भी भेजा गया था। अब पुलिस ने सलमान को ईमेल भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार किया।
मुंबई पुलिस ने जोधपुर से 21 साल के धाकड राम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस ये शख्स बिश्नोई गैंग का नहीं है। इस मामले में 18 मार्च को मुंबई के ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। अपनी जांच में पुलिस ने पाया कि यह मेल राजस्थान के जोधपुर से भेजा गया था।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शख्स को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी ने यह धमकी भरा ईमेल किस मकसद से भेजा था।
गौरतलब है कि सलमान को मिले धमकी भरे ईमेल में लिखा था, गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya