अभिनेत्री से निर्देशक बनीं पूजा भट्ट ने खुलासा किया है कि एक व्यक्ति खुद को उनका एजेंट बता रहा है और उनके बदले इवेंट कंपनियों से पैसे ले रहा है। फिल्म 'जिस्म' की 44 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि वे इस घटना से भयभीत हैं और प्रशांत मालगेवार नाम के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की योजना बना रही हैं।
पूजा ने ट्वीट किया कि इस घटना से मैं भयभीत हूं कि सॉलिट्यूड लाइफस्टाइल इंक का प्रशांत मालगेवार नाम का एक व्यक्ति खुद को मेरा एजेंट बता रहा है और मेरी तरफ से इवेंट कंपनियों से पैसे ले रहा है।
उन्होंने लिखा कि यह बहुत ही खतरनाक प्रवृत्ति है। प्रशांत मालगेवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। प्रशांत मालगेवार मेरा एजेंट या प्रतिनिधि नहीं है। वह एक जालसाज है जिस पर मामला दर्ज किए जाने की जरूरत है। पूजा ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि प्रतिष्ठित कंपनियों ने व्यक्ति के झांसे में आकर बिना मेरे हस्ताक्षर के उसे पैसे कैसे दे दिए?
उन्होंने लिखा कि एक व्यक्ति एक प्रतिष्ठित इवेंट कंपनी के कार्यालय में जाता है और मेरी तरफ से पैसे का दावा करता है और वहां कोई भी उससे प्रमाण या मेरे हस्ताक्षर के सबंध में नहीं पूछता है? (भाषा)